ICSI CS June 2024: आइसीएसआइ सीएस जून 2024 परीक्षाओं की तैयारी में जुटे एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की ओर से एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के सिलेबस-2017 और सिलेबस-2012 कोर्सेस के साथ-साथ प्रोफेशनल प्रोग्राम सिलेबस-2017 तथा सिलेबस-2022 के लिए आयोजित की जाने वाली जून 2024 सत्र की परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है.
इस दिन होगा एग्जाम
सचिव संस्थान की ओर से 30 दिसंबर 2023 को जारी सीएस जून 2024 परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षाओं का आयोजन 1 जून से 10 जून 2024 तक किया जाएगा. सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के सिलेबस-2017 की परीक्षाएं 1 से 8 जून 2024 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि एग्जीक्यूटिव सिलेबस-2022 के लिए एग्जाम एक दिन पहले ही यानी 7 जून 2024 को ही समाप्त हो जाएंगे. इसी तरह, सीएस प्रोफेशनल सिलेबस-2017 की परीक्षाएं 10 जून 2024 तक चलेंगी, लेकिन सीएस प्रोफेशनल सिलेबस-2022 के एग्जाम 7 जून तक ही आयोजित किए जाने हैं.
बता दें कि एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के विभिन्न पेपरों के लिए परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी. हालांकि, छात्रों को ध्यान देना कि परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे की होगी. हालांकि 15 मिनट का क्वेश्चन पेपर को पढ़ने के लिए मौका दिया जाएगा.
एग्जाम शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड
आइसीएसआइ एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट- icsi.edu पर जाना होगा. यहां एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. वहीं, इस परीक्षा में अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स समय-समय पर इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट भी करते रहना चाहिए जिससे की परीक्षा के तिथि में यदि कोई संशोधन होता है तो इसकी जानकारी मिल सके.
इसे भी पढ़े:- मथुरा में खुला देश का पहला महिला सैनिक स्कूल, जानिए इसकी खासियत से लेकर एडमिशन तक की हर बात