Indian Navy Result: इंडियन नेवी एसएसआर-एमआर भर्ती के स्टेज II  के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

Indian Navy Result: भारतीय नौसेना भर्ती परीक्षा प्राधिकरण ने नेवी अग्निवीर के फेज 2  लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है. ऐसे में जो उम्मीदवार इंडियन नेवी एसएसआर और एमआर के लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वो भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट – joinindiannavy.gov.in पर जाकर चेक करके डाउनलोड कर सकते है.

अगस्‍त के महीने में आयोजित की गई थी परीक्षा

बता दें कि Navy SSR / MR पद के स्टेज II की लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्‍त के महिने में किया गया था. जिसका रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, जन्म तिथि और लॉगिन आईडी द्वारा ऑनलाइन रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. भारतीय नौसेना के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1465 पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों की नियुक्तियां की जानी है.  

ये भी पढ़े:-Indian Air Force: भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का है सपना! जानिए किन परीक्षाओं से बन सकते हैं पायलट

Navy SSR / MR: ऐसे चेक करें रिजल्‍ट  

  • एम्‍मीद्वार रिजल्‍ट चेक करने के लिए सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट – joinindiannavy.gov.in पर विजिट करें.
  • अब होमपेज पर उपलब्ध “Result” या “Latest Update” सेक्शन के अंतर्गत दिख रहे परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नए पेज में चयनित उम्मीदवारों की सूची या परिणाम की पीडीएफ फाइल ओपेन होगी.
  • अब उम्‍मीद्वार लॉगिन पर क्लिक करें.
  • सूची या पीडीएफ फाइल में अपना नाम या रोल नंबर जैसे सभी विवरण चेक करें.
  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगइन करने के बाद आपको अपना रिजल्ट देखने का ऑप्‍शन मिलेगा. जिसके बाद आप उस पर क्लिक करें.
  • अब, आप अपना Navy SSR / MR पद के स्टेज II के परिणाम देख सकते हैं.
  • इसके बाद परिणाम को डाउनलोड कर लें, और भविष्‍य के आवश्‍यकता के लिए इसका एक हार्डकापी निकलवा लें.

ये भी पढ़े:-One Nation One ID: Aadhar की तरह स्टूडेंट्स का होगा Apaar कार्ड, जानिए इसके फायदे

More Articles Like This

Exit mobile version