IOCL में अप्रेंटिस के 1800+ पदों पर निकली भर्ती, ITI, पॉलिटेक्निक और ग्रेजुएशन वाले जल्द करें आवेदन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने देशभर में अपने स्थानों पर मार्केटिंग डिविजन में तकनीशियन तथा ग्रेजुएट एवं ट्रेड अप्रेंटिस (तकनीकी और गैर-तकनीकी) पदों पर भर्ती के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं. जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हैं वो आधिकारिक वेबसाइट –  iocl.com  इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भरें जानें वाले पदों की संख्‍या

इस भर्ती के माध्‍यम से मार्केटिंग डिविजन में ग्रेजुएट/तकनीकी और ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 1814 पदों पर भर्ती होनी है. अग्रलिखित पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैडिडेट्स का 10वीं पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में 2 साल की आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाणपत्र के साथ पास होना जरूरी है.

  • ट्रेड अपरेंटिस (फिटर) – 107
  • ट्रेड अपरेंटिस (इलेक्ट्रीशियन) – 108
  • ट्रेड अपरेंटिस (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) – 109
  • ट्रेड अपरेंटिस (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) – 110
  • ट्रेड अपरेंटिस (मशीनिस्ट) – 111

इन अग्रलिखित पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में 3वर्ष इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक का डप्लोमा होना चाहिए. हालांकि सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 50% जबकि एससी/एसटी/पीएच के उम्मीदवारों के लिए 45%  तय हैं.

  • तकनीशियन अपरेंटिस (मैकेनिकल) – 101
  • तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल) – 102
  • तकनीशियन अपरेंटिस (इंस्ट्रूमेंटेशन) – 103
  • तकनीशियन अपरेंटिस (सिविल) – 104
  • तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) – 105
  • तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 106

वहीं नीचे दिए गए पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदक के पास 50 फीसदी न्यूनतम अंको के साथ जबकि एससी/एसटी/पीएच श्रेणी का आवेदक 45फीसदी  अंको के साथ आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

  • ग्रेजुएट अपरेंटिस (बीए/बीकॉम/बीएससी) – 112

इसके अलावा इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10+2 पास होना आवश्‍यक है

  • ट्रेड अपरेंटिस – डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर) – 114
  • ट्रेड अपरेंटिस – डाटा एंट्री ऑपरेटर (कुशल प्रमाणपत्र धारक) – 115
  • ट्रेड अपरेंटिस – रिटेल सेल्स एसोसिएट (फ्रेशर) – 116

अंतिम तिथि

बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन पत्र कंप्लीट कर जमा करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी, 2024 है. हालांकि परीक्षा तिथि को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है. वहीं इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए है. खास बात तो ये है कि इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना है.

यह भी पढ़े:- Google Jobs: गूगल में नौकरी पाने की है ख्वाहिश, इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के जरिए आसानी से मिलेगी जॉब

More Articles Like This

Exit mobile version