IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल में नौकरी पाने का आखिरी मौका, जल्‍द करें आवेदन

Must Read

IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में तकनीशियन अपरेंटिस, ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीद्वारों से आवेदन मांगे गए है. ऐसे में यदि आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है और आपके पास भी योग्‍यता है तो यह मौका आपके लिए सुनहरा मौका हैं. बता दें कि इस भर्ती के माध्‍यम से इंडियन ऑयल में कुल 1720 पदों को भरा जाएगा.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इन पदों पर आवेदन करने के लिए सोच रहे उम्मीद्वार इसके आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com के माध्‍यम से अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है. बता दें कि IOCL भर्ती 2023 ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करने के लिंक इसके भर्ती पोर्टल www.iocl.com पर लिंक को एक्टिव कर दिया गया है. वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है. ऐसे में कैडिडेट्स बिना लास्‍ट डेट का इंतजार किए जल्‍द ही अपना आवेदन कर लें.     

IOCL Recruitment 2023 रिक्तियों की संख्या

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कुल 1720 पदों पर उम्‍मीद्वारों की नियुक्यिां की जाएगी. जिनका पदवार का विवरण नीचे दिया गया है-

ट्रेड अपरेंटिस – अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) – केमिकल 421 पद

ट्रेड अपरेंटिस (फिटर) – मैकेनिकल :189 पद

ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर) – मैकेनिकल :59 पद

तकनीशियन अपरेंटिस – रसायन :345 पद

तकनीशियन अपरेंटिस – मैकेनिकल: 169 पद

तकनीशियन अपरेंटिस – इलेक्ट्रिकल:244 पद

तकनीशियन अपरेंटिस  इंस्ट्रुमेंटेशन: 93 पद

ट्रेड अपरेंटिस सचिवीय सहायक :79 पद

ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट: 39 पद

ट्रेड अपरेंटिसडेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस): 49 पद

ट्रेड अपरेंटिसडेटा एंट्री ऑपरेटर (कौशल प्रमाणपत्र धारक): 33 पद

IOCL Jobs आयुसीमा

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी के लिए आवेदको की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 24 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आयु में छूट नियमानुसार एससी/एसटी/ओबीसी (एनसीएल)/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को दी जाएगी.

IOCL Recruitment शैक्षणिक योग्यता

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों के पास प्रासंगिक विषय में 10वीं/12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा होना आवश्यक है.

ये भी पढ़े:-CSIR UGC NET Exam 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, तुरंत करें आवेदन

Latest News

Ghazipur News: हथियारमठ पहुंचे RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, पीठाधीश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज ने किया स्वागत

Ghazipur News:  आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज, 1 जुलाई को दोपहर करीब 1:00 बजे एक दिवसीय...

More Articles Like This