ITBP में कॉन्स्टेबल GD स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम मौका आज, इतने पदों पर होगी नियुक्ति

ITBP Constable Recruitment 2023: आईटीबीपी की ओर से कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है. आईटीबीपी ने इस भर्ती अभियान के तहत मेधावी खिलाड़ियों से आवेदन मांगे हैं. आपको बता दें कि आईटीबीपी के इन पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन है.

जिन उम्‍मीद्वारों ने अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है, वो जल्‍द ही इसके ऑफिशियल भर्ती पोर्टल recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भर लें. आईटीबीपी के इस भर्ती अभियान का लक्ष्‍य कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी के कुल 248 रिक्त पदों को भरना है.

आवेदन की प्रारंभिक तिथि

दरअसल, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर से ही शुरू हो गई थी और आज रजिस्‍ट्रेशन करने का आखिरी मौका है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में स्पोर्ट्स कोटा के अंर्तगत कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी (Constable GD) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़े:- NIA Recruitment 2023: NIA में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, भरपूर मिलेगी सैलरी

भरें जाने वाले पदों का विवरण

एथलेटिक्स (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए): 42  पद

एक्वेटिक (विभिन्न आयोजनों के लिए): 39 पद

अश्वारोही: 39 पद

खेल शूटिंग (विभिन्न आयोजनों के लिए): 35 पद

मुक्केबाजी (विभिन्न आयोजनों के लिए): 21 पद

फुटबॉल: 19  पद

जिम्नास्टिक: 12 पद

हॉकी: 07 पद

भारोत्तोलन (विभिन्न आयोजनों के लिए): 21 पद

वुशु (विभिन्न आयोजनों के लिए): 02 पद

कबडडी 05 पद

कुश्ती (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए) 06 पद

तीरंदाजी (विभिन्न आयोजनों के लिए) 11 पद

कयाकिंग: 04 पद

कैनोइंग: 06 पद  

रोइंग:10 पद

आवेदन शुल्‍क

कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी के पदों पर पुरुष अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये देना होगा. जबकि एससी, एसटी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

More Articles Like This

Exit mobile version