JEE Advanced 2024 के लिए रजिस्‍ट्रेशन और परीक्षा के तारीखों का ऐलान, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

Must Read

JEE Advanced 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced 2024) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैडिडेट्स आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसके ऑफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in  के माध्‍यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

परीक्षा का विवरण

आपको बता दें कि JEE Advanced 2024 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2024 को शाम 5 बजे तक होगी. वहीं, पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा आवेदन शुल्क भुगतान की 06 मई, 2024 तक किया जा सकेगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा और इसे डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 26 मई, 2024  तक होगी.

ये भी पढ़े:- NMC ने NEET UG के सिलेबस में किया बदलाव, परीक्षा की तैयारियों में मिलगी मदद

JEE Advanced 2024 का परीक्षा शेड्यूल

जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई को दो पालियों में किया जाएगा. जिसमें पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और  दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

JEE Advanced 2024 ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • वहां JEE Advanced 2024 apply के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवश्यक विवरण पर दर्ज करें.
  • अब रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म को भरे और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • अब भविष्‍य में इस्‍तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

AAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

वहीं, आपको बताते चले कि आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 9 जून से शुरू होगा जबकि 10 जून, 2024 को भी समाप्त हो जाएगा. AAT परीक्षा 12 जून को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. वहीं, इसका परिणाम 15 जून 2024 को घोषित  कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़े:-

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This