JEE Advanced 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा- एडवांस्ड (JEE Advanced 2024) के लिए सूचना विवरणिका प्रकाशित कर दिया है. बता दें कि जेईई एडवांस 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल, 2024 से शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए उम्मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि इस बार जेईई एडवांस 2024 के आवेदन शुल्क को भी बढ़ा दिया गया है. जिसमें गैर-सार्क (non-SAARC) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 180 डॉलर तथा सार्क देशो में रहने वाले लोगों के लिए आवेदन शुल्क 90 अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है.
वहीं बात करें भारतीय नागरिकता के लोगों की तो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिलाएं समेत सभी उम्मीद्वारों के लिए 1450 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन
जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर ही शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में सभी आईआईटी में स्नातक, एकीकृत स्नातकोत्तर और दोहरी डिग्री कार्यक्रमों में एडमिशन मिलेगा. JEE Advanced के आधार पर निम्नलिखित आईआईटी संस्थानों में एडमिशन मिल सकेगा-
- भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
- भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISERs) स्थित हैं
- बेरहामपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरूपति
- भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST), तिरुवनंतपुरम
- राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (RGIPT), रायबरेली
- भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान (IIPE), विशाखापत्तनम
JEE Advanced 2024 के लिए आवश्यक पात्रता
- जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 26 मई को होगी.
- अभ्यर्थी को जेईई मेन 2024 के बीई, बीटेक पेपर में सभी श्रेणियों समेत शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए.
- कैडिंडेट्स का जन्म तिथि 1 अक्तूबर 1999 के बाद का होना चाहिए. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है. इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्तूबर 1994 को या उसके बाद होना चाहिए.
- एक उम्मीदवार को लगातार दो सालों में अधिकतम दो बार जेईई एडवांस के लिए प्रयास करने की अनुमति मिलेगी.
- वहीं, अनिवार्य विषयों के तौर पर भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 2023 या 2024 में पहली बार कक्षा 12 की परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए.
- जो भी कैडिडेट्स 2022 या उससे पहले पहली बार परीक्षा में शामिल हुए थे, वो परीक्षा 2024 में बैठने के पात्र नहीं होंगे.