JEE Advanced AAT Result 2024: देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में संचालित होने वाले आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री कोर्से में इस वर्ष दाखिले के लिए आईआईटी मद्रास द्वारा JEE एडवांस्ड 2024 के अंतर्गत आयोजित आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के नतीजों का ऐलान आज, 14 जून 2024 को शाम 5 बजे होगा. ऐसे में जो छात्र-छात्राएं आईआईटी मद्रास द्वारा JEE एडवांस्ड 2024 के अंतर्गत 12 जून को आयोजित AAT में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर विजिट कर देख सकेंगे.
JEE एडवांस्ड AAT रिजल्ट 2024 डायरेक्ट लिंक
अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए आईआईटी JEE एडवांस्ड 2024 के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार छात्र-छात्राओं को आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट में प्राप्त स्कोर के साथ-साथ सीनियर सेकेंड्री (10+2) में न्यूनतम 75 फीसदी अंक अर्जित करने वाले उम्मीदवारों को ही आगे की दाखिले की प्रक्रिया में सम्मिलित होने दिया जाएगा. विभिन्न आईआईटी में आर्किटेक्चर स्नातक दाखिले के लिए मानदंडों का निर्धारण JEE एडवांस्ड 2024 ज्वाइंट इंप्लीमेंटशन कमेटी द्वारा किया जाएगा.
यह भी पढ़े: Stock Market: बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें कितने अंक उछले सेंसेक्स-निफ्टी