JEE Main 2024: आगे बढ़ाई गई रजिस्‍ट्रेशन की लास्ट डेट, जानिए कब तक कर सकेंगे जेईई मेंस के पहले सेशन के लिए आवेदन

JEE Main 2024 Registration: जेईई मेंस जनवरी सेशन (JEE Main January 2024 Registration) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2023 रात 9 बजे तक निर्धारित कर दी गई है.

ऐसे में जो भी उम्‍मीद्वार JEE Main 2024  के परीक्षा में शामिल होना चाहते है, उनके पास इस फॉर्म को भरने का चार दिसंबर तक मौका हैं. बता दें कि उम्‍मीदवारों को आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक भर्ती पोर्टल jeemain.nta.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा.

इस दिन खुलेगा करेक्शन विंडो 

जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, जेईई मेंस परीक्षा के लिए अब अभ्यर्थी 04, दिसंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, फिस जमा करने की भी तिथि 04, दिसंबर, 2023  ही तय की गई है. वहीं, एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्‍त होने के एक दिन बाद यानी कि 06 दिसंबर, 2023 से आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए सुधार विंडो ओपन कर दिया जाएगा. बता दें कि यह विंडो 06 दिसंबर से 08 दिसंबर 2023 तक एक्टिव रहेगी. इस दौरान अभ्यर्थियों अपने आवेदन पत्र में कोई सुधार करना है तो कर सकते है.

JEE Main 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • जेईई मेंस सेशन वन परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-jeemain.ntaonline.in पर जाए.
  • इसके बाद, प्रदर्शित होमपेज पर, जेईई मेन्स एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पंजीकरण/लॉगिन पेज खुलेगा.
  • पंजीकरण के माध्यम से अपना लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं.
  • अब एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्‍तेमाल करके लॉगिन करें.
  • अब जेईई मेन के आवेदन पत्र को भरें
  • आवश्‍यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • अब शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें. 

More Articles Like This

Exit mobile version