Apprenticeship 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई (Integral Coach Factory, Chennai) में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो इर्ग है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून 2024 निर्धारित की गई है.
Apprenticeship 2024: पात्रता एवं मापदंड
फ्रेशर उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दशवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवारों ने 10+2 लेवल पर साइंस/ गणित विषय को पढ़ा हो. इसके अलावा एक्स आईटीआई पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों को 10th उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होने चाहिए. आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.
Apprenticeship 2024: कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद अप्रेंटिसशिप 2024-25 के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां आपको ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर टैप करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है. अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें. भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें.
यह भी पढ़े: Pakistan: CPEC के दूसरे चरण की शुरुआत के लिए चीन जाएंगे PM शहबाज शरीफ