BPSC Recruitment 2024: बिहार में शिक्षक भर्ती के बाद एक बार फिर बंपर वैकेंसी निकली है. लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग, बिहार पटना के अंर्तगत उद्यान निदेशालय के अधीन ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, बीपीएससी ने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के 318 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर 1 मार्च से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
BPSC Recruitment 2024: इस एज लिमिट वाले करें आवेदन
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अनारक्षित पुरुषों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं तथा अनारक्षित महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है. इसके अलावा, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष है.
BPSC Recruitment 2024: ये देनी होगी फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले SC/ST/महिला/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़े: BECIL Recruitment 2024: बीईसीआईएल ने मॉनिटर के पदों पर निकाली भर्ती, फटाफट करें आवेदन, ये रही जरूरी डिटेल्स