कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नहीं हुआ सलेक्‍शन! न लें टेंशन, रिचार्ज जोन से दिमाग होगा तरोताजा

Must Read

Job campus: देश में पहली बार आईआईटी बॉम्बे ने कैंपस प्लेसमेंट का तनाव दूर करने के लिए थेरेपी का  इस्‍तेमाल किया है. दरअसल, जेईई एडवांस के टॉपर्स के पसंदीदा और जाने-माने संस्थान आईआईटी बॉम्बे ने कैंपस प्लेसमेंट सत्र का तनाव दूर करने के लिए थेरेपी का प्रयोग किया है. आईआईटी बॉम्बे ने प्लेसमेंट सेल के बाहर थेरेपी केंद्र बनाया है, जिसका नाम रिचार्ज जोन दिया गया है.

आपको बता दें कि यहां इंटरव्यू देकर आने वाले छात्रों का योग, आर्ट थेरेपी, पेट थेरेपी और स्पा के माध्यम से तनाव दूर किया जा रहा है. आईआईटी बॉम्बे के इस सकारात्मक पहल को छात्रों के द्वारा बेहद पसंद की जा रही है. दरअसल, कैंपस प्लेसमेंट के दौरान अक्सर छात्र इंटरव्यू के बाद बेहद तनाव में आ जाते हैं. उनका यही तनाव दूर करने के लिए आईआईटी बॉम्बे ने रिचार्ज जोन थेरेपी सेंटर बनाया है.

Job campus: दी जाती है खास थेरेपी

तनाव के दौरान पेट थेरेपी सबसे अधिक कारगर साबित होती. यहां पर खास तरह की थेरेपी की जाती है. इसके लिए प्रशिक्षित डॉग यानी कुत्ते छात्रों का तनाव दूर करने में मदद करते हैं. दरअसल, जैसे ही कोई छात्र आता है कुत्ते उसका हावभाव देखकर वैसे ही उसके पास पूंछ हिलाते हुए जाते हैं और गले लग जाते हैं. यह डॉग छात्रों को बिना नुकसान पहुंचाए उनके साथ खेलते हैं. इससे छात्र एकदम तनाव मुक्‍त हो जाते है. इसके अलावा कुछ छात्र योग तो अन्य पैरों और पीठ की मसाज करवाकर तनाव करवा रहे हैं.

मसाज से छात्रों को नई उम्मीद दे रहे दृष्टिबाधित

थेरेपी केंद्र में पैरों और पीठ की मसाज का भी ऑप्‍शन है. यह मसाज करने वाले पेशेवर दृष्टिबाधित हैं. जब छात्र तनाव के साथ इन दृष्टिबाधित पेशेवरों को काम करते हुए देखते हैं तो एकदम से सामान्य हो जाते हैं. दरअसल, दृष्टिबाधित होने के बाउजूद वह मेहनत के दम पर अपनी पहचान बना रहे हैं. इनके जरिए छात्रों को यह संदेश मिलता है कि इस प्लेसमेंट के बाद भी आगे दुनिया है, जहां उन्हें अपनी काबिलियत से दोबारा कुछ नया करने का मौका मिलेगा.

दिन-रात चल रहा कैंपस प्लेसमेंट

आपको बता दें कि सभी आईआईटी में 1 दिसंबर से एक साथ कैंपस प्लेसमेंट सत्र आरंभ हुआ है. आईआईटी में यह कैंपस प्लेसमेंट सत्र रात-दिन लगातार चलता है, जिसमें देशी-विदेशी कंपनियां अपनी सुविधा के अनुसार प्लेसमेंट में छात्रों का इंटरव्यू सहित पढ़ाई के बेस पर चयन करके बीटेक छात्रों को डिग्री से पहले ऑफर लेटर दे रही हैं. कंपनियों की तरफ से कई छात्रों को मल्टीपल नौकरी के लिए ऑफर लेटर भी दिए जा रहे हैं. जिसमें लाखों-करोड़ों रुपये के सालाना पैकेज शामिल हैं.

ये भी पढ़े:-Bike Care Tips: ठंड में कहीं अकड़ न जाए आपकी फेवरेट बाइक, ऐसे रखें उसका ख्याल, परफॉर्मंस में नहीं आएगी कमी

Latest News

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मिलती है मजबूती: सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को...

More Articles Like This