JSSC Constable Exam 2023: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, कांस्टेबल के 4919 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

JSSC Constable Exam 2023: झारखण्ड कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जिला स्तरीय आरक्षी सम्वर्ग अंतर्गत आरक्षी की रिक्तियों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. आयोग की ओर से जारी अधिसूचना (सं.17/2023) के मुताबिक रांची, खूंटी, समिडेगा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गिरीडीह, बोकारो, धनबाद, पलामू, लातेहार, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज व अन्य जिलों में कुल 4919 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जानी है.

आवेदन इन दिन से

जेएसएससी द्वारा विज्ञापित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में शालिश होने के लिए इच्छुक एवं योग्‍य कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2024 से शुरू होनी है. कैंडिडेट्स 14 फरवरी 2024 तक अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे. आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जो कि राज्य की अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये ही है.

इस भर्ती परीक्षा में केवल वहीं कैंडिडेट्स शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा पास कर ली हो और आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो. राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में झारखण्ड सरकार के आरक्षण नियमों के तहत छूट दी जाएगी. अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग में आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारीक वेबसाइट पर विजिट करें.

ये भी पढ़े: SSB Admit Card: एसएसबी सीबीटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस दिन होगा एग्जाम

More Articles Like This

Exit mobile version