Railway Recruitment 2024: आरआरबी (RRB) ने टेक्नीशियन के 9 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आरआरबी ने अधिसूचना जारी करने के साथ ही आवेदन तिथियों की घोषणा भी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकेगा.
Railway Recruitment 2024: आवेदन तिथियां
9 मार्च 2024 से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 8 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे.
Railway Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो टेक्नीशियन भर्ती के लिए एससी, एसटी व एक्स सर्विसमेन व दिव्यांगों के लिए शुल्क 250 रुपए निर्धारित है. वहीं अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए देने होंगे.
Railway Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता
आरआरबी की इस भर्ती का विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर 9 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आयु सीमा और आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी देख सकेंगे.
ये भी पढ़े: HSSC Constable Bharti: हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन