RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकली वैकेंसी, आज से करें अप्लाई

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर वैकेंसी निकली है. राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई इस भर्ती के तहत कुल 679 पदों को भरा जाना है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर आज, 07 मार्च, 2024 से आवेदन कर सकेंगे.

RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां   

ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि: 5 मार्च 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 5 अप्रैल 2024

RSMSSB Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स और फीस 

जारी सूचना के मुताबिक, कुल 679 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इनमें जूनियर इंस्ट्रक्टर कंप्यूटर लेबोरेटरी के 272, Employability स्किल्स में 158 और इंजीनियरिंग ड्राइंग में 100 कनिष्ठ अनुदेशकों की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, जूनियर इंस्ट्रक्टर वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस के 679 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. वहीं, जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ OBC/EBC को बतौर शुल्क 600 रुपये देने होंगे. वहीं, SC/ST/PwBD कैंडिडेट्स को 400 रुपये देने होंगे.

RSMSSB Recruitment 2024: ये है एज लिमिट 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Punjab: पंजाब पुलिस ने पकड़े बब्बर खालसा के दो आतंकी

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This