UP Metro Bharti 2024: यूपी मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, 20 मार्च से कर सकेंगे आवेदन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Metro Bharti 2024: यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट मैनेजर, पब्लिक रिलेशन, ऑफिस असिस्टेंट, मेंटेनर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार योग्यता पूरी करते हैं, वे 20 मार्च, 2024 से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से UPMRCL की आधिकारीक वेबसाइट cdn.digialm.com पर जाकर भरा जा सकेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 तय की गयी है.

UP Metro Bharti 2024: पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री/बीई/बीटेक/सीए/बीआर्क/एमबीए/ बैचलर या मास्टर इन जर्नलिज्म/बीकॉम/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि किया हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है.

UP Metro Bharti 2024: कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पदानुसार लिखित परीक्षा/डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन/मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा. परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान कर रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी.

UP Metro Bharti 2024: कितना मिलेगा वेतन

इस भर्ती में वेतन पदानुसार पे स्केल 19500 से लेकर 160000 रुपये प्रतिमाह तक प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़े: Chaitra Navratri 2024: इस दिन से शुरु हो रही चैत्र नवरात्रि, जानिए तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

Latest News

देश के कई हवाई अड्डों पर सेवाओं में बाधा, एएएचएल को जारी करना पड़ा बयान

Adani Group News: देशभर में एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस करने आ रही दिक्कतों को लेकर अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड...

More Articles Like This

Exit mobile version