UPSSSC JE Recruitment 2024: उयूपीएसएसएसी (UPSSSC) ने राज्य में जूनियर इंजीनियर सिविल के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्दुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर 7 मई 2024 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2024 तय की गई है.
UPSSSC JE Recruitment 2024: जूनियर इंजीनियर सिविल पदों पर कौन कर सकेगा आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा/ सिविल या ग्रामीण अभियंत्रण में डिप्लोमा आदि प्राप्त किया हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास UPSSSC पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना आवश्यक है. इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
UPSSSC JE Recruitment 2024: कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को 25 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. यह आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों को जमा करना होगा.