KVS Admission 2024: कक्षा 1 से 12 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

KVS Admission 2024-25: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में बच्‍चों का एडमिशन करवाने वालों के लिए अहम खबर है. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्‍लास 1 से 12 तक में प्रवेश के लिए आज से रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. हाल ही में KVS ने आवेदन करने के लिए विशेष रूप से एक नया पोर्टल, kvsonlineadmission.kvs.gov.in लॉन्च किया है, जिस पर कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार या अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्‍लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.

आवेदन का लास्‍ट डेट

क्‍लास 1 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है, जबकि कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को 10 अप्रैल तक रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. बता दें कि कक्षा 11 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10वीं का रिजल्‍ट आने के 10 दिन बाद शुरू होगी.

शेड्यूल के मुताबिक, केवीएस कक्षा 1 की पहली सेलेक्‍शन लिस्‍ट 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा. अगर सीटें खाली रहती हैं, तो संगठन 29 अप्रैल को प्रवेश के लिए दूसरे अनंतिम रूप से चयनित स्‍टूडेंट्स का ऐलान करेगा.

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने फरवरी 2024 तक सभी नए खुले केंद्रीय विद्यालयों को केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2024 प्रक्रिया ओएलए पोर्टल के जरिए और अन्य कक्षाओं के लिए केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का निर्देश दिया है.

आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्‍यूमेंट

स्‍टूडेंट्स और अभिभावकों को फॉर्म भरते समय निम्नलिखित विवरण और दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी…

  • भारतीय सिम कार्ड के साथ एक वैध मोबाइल नंबर
  • एक वैध ईमेल पता
  • एडमिशन लेने वाले बच्चे की एक डिजिटल तस्वीर या स्कैन की गई तस्वीर. फोटो अधिकतम 256KB आकार की JPEG फाइल में हो.
  • अधिकतम फाइल आकार 256KB की JPEG या PDF के रूप में बच्चे के बर्थ सर्टि‍फिकेट की स्कैन की हुई प्रति.
  • सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र चाहिए.
  • माता-पिता का विवरण स्थानांतरित करें, जिनकी सेवा क्रेडेंशियल का उपयोग आवेदन में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Ram Navami 2024 Date: राम नवमी के लिए अयोध्या में इंतजाम शुरू, मंदिर के ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से की सत्‍तू लाने की अपील

 

More Articles Like This

Exit mobile version