Lecturer Recruitment 2024: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. हालांकि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने में अभी काफी दिनों का समय है. दरअसल, आयोग की ओर से नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिए गए है ताकि आवेदन शुरू होने के बाद वो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सोच रहे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है. वहीं, इससे जुड़ी और विस्तृत जानकारी के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखे.
आवेदन की समयसीमा
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग में लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए 29 जनवरी से आवेदन विंडों को ओपेन कर दिया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है. वहीं इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी, 2024 तय की गई है. वहीं इस भर्ती अभियान का लक्ष्य संगठन में कुल 99 पदों को भरना है.
खाली पदों का विवरण
- आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 1 पद
- ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 8 पद
- बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 2 पद
- वाणिज्यिक और कंप्यूटर प्रैक्टिस में लेक्चरर: 12 पद
- सिरेमिक टेक्नोलॉजी में लेक्चरर: 1 पद
- रसायन विज्ञान में लेक्चरर: 8 पद
- सिविल इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 15 पद
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 8 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 10 पद
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 2 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 1 पद
- अंग्रेजी में लेक्चरर: 4 पद
- परिधान प्रौद्योगिकी में लेक्चरर: 1 पद
- भूविज्ञान में लेक्चरर: 1 पद
- गणित में लेक्चरर: 4 पद
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 6 पद
- मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 1 पद
- माइनिंग इंजीनियरिंग में लेक्चरर: 4 पद
- फार्मेसी में लेक्चरर: 3 पद
- फिजिक्स में लेक्चरर: 4 पद
- टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में लेक्चरर: 3 पद
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े:- अब टिकट लेने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन, रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी UTS और QR code सुविधा
रजिस्ट्रेशन फीस
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से की जा रही इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है और 120 रुपये परीक्षा शुल्क है. वहीं, एससी, एसटी, बीसी, पीबीडी और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. वहीं, इन पदों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट गेटवे का यूज करके ऑनलाइन किया जाना है.