MP Abkari Constable Bharti 2025: एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें आवेदन करने का तरीका

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP Abkari Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Madhya Pradesh Staff Selection Board) की ओर से आबकारी विभाग, मध्यप्रदेश के अन्तर्गत आबकारी आरक्षक पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू कर दी गई है. इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आधिकारीक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम मिथि 1 मार्च 2025 निर्धारित है.

MP Abkari Constable Bharti 2025: योग्यता एवं मापदंड

एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.

MP Abkari Constable Bharti 2025: कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं और हिंदी या अंग्रेजी पर क्लिक करें.
  • अब वेबसाइट के मुख्य पेज पर Online Form बटन पर टैप करें.
  • अब यहां भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर टैप करें.
  • मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को भरें.
  • अंत में पदानुसार निर्धारित शुल्क जमा करें.
  • अब पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारीक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This

Exit mobile version