MPPSC 2019 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 87 प्रतिशत रिक्तियों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के बाद इंटरव्यू में शामिल हुए थे, वो MPPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. बता दें कि आयोग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट जारी किया है.
इस दिन हुई थी परीक्षा
दरअसल, राज्य सेवा परीक्षा मुख्य परिणाम 2019, 18 मई, 2023 को घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीद्वारों को आयोग ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था. 9 अगस्त, 2023 से 19 अक्टूबर, 2023 तक योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोजित किया था.
हालांकि आयोग ने कहा है कि “सिर्फ 87 प्रतिशत पदों के लिए चयन परिणाम घोषित करने के प्रावधान के अंतर्गत मुख्य भाग के लिए रिक्तियों का विवरण उल्लिखित है.”
MPPSC 2019 Result: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीद्वार इसके आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाएं.
- अब राज्य सेवा परीक्षा मेरिट सूची के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पीडीएफ ओपेन हो जाएगी.
- इसमें अपना नाम और सीटों को चेक करें.
- इतना करने के बाद भविष्य के जरूरतों के लिए पीडीएफ डाउनलोड करे लें.
इसे भी पढ़े:- Tech News: अब डेस्कटॉप में भी काम कारेगा WhatsApp का ये खास फीचर, जानें डिटेल