MPSC Recruitment 2024: महाराष्ट्र सिविल सेवा परीक्षा के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MPSC Recruitment 2024: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ओर से महाराष्ट्र सिविल सेवा (MPSC) परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जल्‍द ही शुरू होने वाली है. इस परीक्षा के जरीए महाराष्‍ट्र लोक सेवा आयोग के द्वारा ग्रुप-ए और बी पदों के लिए राज्य सेवाओं में 205 पदों को भरे जाएंगे.

बता दें कि इन पदों में महाराष्ट्र सिविल इंजीनियरिंग सेवाओं में 26 पद और महाराष्ट्र वन सेवा में 43 पद शामिल है. इन पदों के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 05 जनवरी, 2024 से शुरू होगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

महत्‍वपूर्ण तिथियां

आयोग की ओर से इन पदों के आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी, 2024  निर्धारित की गई है. वही, तीनों परीक्षाओं के लिए शुल्क का भुगतान करने की भी अंतिम तिथि 24 जनवरी 2024 ही है. पंजीकृत उम्मीद्वार 25 जनवरी, 2024 तक एसबीआई में चालान द्वारा परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए चालान की प्रति प्राप्त कर सकते हैं.

MPSC परीक्षा तिथियां

आपको बता दें कि महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा (combined preliminary exam 2024) 28 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी. जबकि राज्य सेवा (main exam 2024) 14 से 16 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किए जाने की संभावना है. वहीं, महाराष्ट्र वास्तुकला इंजीनियरिंग सेवा (main 2024) 23 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी और महाराष्ट्र वन सेवा (main 2024) 28 से 31 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी.

MPSC आवेदन शुल्क

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन फीस के तौर पर 544 रुपये देना होगा. वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अनाथ और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 344 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्‍मीद्वार शुल्क का भुगतान करते समय ध्‍यान दें कि आवेदन शुल्‍क सिर्फ डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही स्‍वीकार्य किया जाएगा.

आयुसीमा

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की सोच रहे उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ये भी पढ़े:- BTSC ANM Admit Card 2023: बिहार एएनएम भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानें कब होगी परीक्षा

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This