MPSOS Date Sheet 2024: एमपी ओपन बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, इस डायरेक्टर लिंक से करें डाउनलोड

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MPSOS 12th Date Sheet 2024: मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमपीएसओएस), भोपाल की ओर से 10वीं प्रमाण-पत्र परीक्षा (परम्परागत) मई-जून 2024 और (12वीं प्रमाण पत्र परीक्षा (परम्परागत) मई-जून 2024 के लिए समय सारणी जारी कर दी गइ्र है. बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, 12वीं/10वीं की परीक्षाएं 20/21 मई से शुरू होकर 06/07 जून तक चलेंगी.

MPSOS 12th Date Sheet 2024: एमपी ओपेन हायर सेकेंडरी एग्जाम की डेट्स

एमपी ओपेन स्कूल द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 20 मई से 7 जून होगा. सबसे पहले 20 मई को हिंदी की परीक्षा होगी और सबसे लास्‍ट में 7 जून को कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मैटेरियल, आशुलिपि, कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एंड मेटेनेंस और खाद्य संशाधन के पेपर आयोजित किए जाएंगे. सभी परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तारीखों पर सुबह 08 बजे से 11 बजे तक की एकल पाली में की जाएंगी.

MPSOS 10th Date Sheet 2024: एमपी ओपेन हाईस्कूल परीक्षाओं की तिथियां

इसी प्रकार MPSOS द्वारा जारी 10वीं टाइमटेबल के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 मई से शुरू होकर 6 जून तक चलेंगी. सबसे पहले 21 मई को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. अंतिम पेपर 6 जून को उर्दू भाषा की परीक्षा होगी. ये सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगी.

MPSOS 10th 12th Date Sheet 2024: ऐसे डाउनलोड करें टाइमटेबल

ऐसे में जो स्टूडेंट्स MPSOS बोर्ड से इस साल 10वी या 12वीं कक्षाओं में पंजीकृत हैं, वे अपनी-अपनी कक्षा के लिए घोषित परीक्षा कार्यक्रम नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

MPSOS टाइम टेबल 2024 PDF डाउनलोड लिंक

यह भी पढ़े: VITEEE Result 2024: वीआइटी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजे किए घोषित, viteee.vit.ac.in पर करें चेक

More Articles Like This

Exit mobile version