NEET SS Counselling 2023: स्पेशल राउंड काउंसलिंग आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NEET SS Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट सुपर स्पेशियलिटी काउंसलिंग NEET SS (2023) के स्पेशल राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 05 फरवरी से शुरू कर दी है.  जिन कैंडिडेट्स ने नीट एसएस 2023 एग्‍जाम पास कर ली है, वे काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. योग्य कैंडिडेट्स MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर 06 फरवरी तक काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

शुल्क विवरण

नीट एसएस काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क 5,000 रुपये देना होगा, जो वापसी योग्य नहीं है. आवेदन शुल्क के साथ, अभ्‍यर्थियों को नीट एसएस काउंसलिंग के स्पेशल राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 2 लाख रुपये की वापसी योग्य सुरक्षा जमा शुल्क देना होगा.

NEET SS Counselling 2023: स्‍पेशल राउंड का शेड्यूल

नीट एसएस काउंसलिंग के लिए 5 फरवरी से 6 फरवरी शाम सात बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं. उम्‍मीदवार 6 फरवरी की रात 11:55 बजे तक भुगतान कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार 5 से 7 फरवरी, 2024 के बीच अपनी कॉलेज प्राथमिकताएं भर सकेंगे. समिति अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 9 फरवरी, 2024 को NEET SS 2023 विशेष दौर का परिणाम जारी करेगी. जिनको NEET SS स्पेशल राउंड काउंसलिंग में सीटें आवंटित की जाएंगी, उनसे 10 फरवरी से 15 फरवरी के बीच कॉलेजों में रिपोर्ट करने की उम्मीद है.

 काउंसलिंग के लिए आवेदन कैसे करें?

  • नीट एसएस काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • NEET SS पर क्लिक करें, फिर नए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • रजिस्‍ट्रेशन और सुरक्षा शुल्क जमा करें.
  • आवेदन पत्र सबमिट करें और डाउनलोड करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म की एक हार्डकॉपी ले लें.

नीट एसएस कट-ऑफ को किया गया था शून्य

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एसएस कट-ऑफ को शून्य कर दिया था, जिसके बाद एमसीसी ने नीट एसएस कैडिडेट्स के लिए काउंसलिंग के स्पेशल राउंड का एलान किया. इसके बाद एग्‍जाम में बैठने वाले सभी छात्र पात्र हो गए.

ये भी पढ़ें :- Google Bard पर बना सकते हैं AI Images, कर सकेंगे ये काम

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version