कल होगा NEET UG 2024 का एग्जाम, ऐसे कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी एंट्री, यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NEET UG 2024 Exam: कल यानी 5 मई 2024 से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET UG 2024) का आयोजन पेन पेपर मोड में होगा. भारत के 557 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में एनटीए नीट एग्जाम का संचालन होगा. जो उम्‍मीदवार इस वर्ष की नीट यूजी की परीक्षा में बैठने वाले हैं उनके लिए यह खबर अहम है.

एग्‍जाम सेंटर में एंट्री के लिए नीट गाइडलाइन फॉलो करना बहुत जरूरी है. इसलिए जान लें कि आप कौन-कौन सी चीजें लेकर नीट एग्जाम सेंटर पर जा सकते हैं और क्‍या नहीं ले जा सकते हैं. नीचे प्वाइंट्स के माध्यम से बताई गई गाइडलाइंस को जरूर पढ़ें, ताकि एग्‍जाम सेंटर पर आपको कोई परेशानी न हो.

एग्जाम हॉल में क्या-क्या ले जाएं 

  • प्रवेश पत्र और उस पर चिपकाया गया पासपोर्ट आकार का फोटो ले जाएं.
  • उपस्थिति पत्रक पर एक पासपोर्ट साइज का फोटो लगाना होगा.
  • वैध मूल आईडेंटिटी कार्ड, पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र(अगर कैटेगरी में है तो), अगर लागू हो.
  • एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद पृष्ठभूमि के साथ एक पोस्ट कार्ड आकार (4″X6″) रंगीन फोटो चिपकाया जाना चाहिए. उसे केंद्र में पर्यवेक्षक को सौंप दिया जाना चाहिए.

 क्या ले जाने की अनुमति नहीं

कैंडिडेट्स को नीट यूजी 2024 परीक्षा हॉल में ये सामान ले जाने की परमिशन नहीं है:

  • ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स
  • हैंडबैग या पर्स
  • मुद्रित या लिखित किसी भी तरह का कागज, स्टेशनरी या पाठ्य सामग्री
  • खाने-पीने की चीजें (खुली हों या पैक)
  • पानी
  • मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल, कैमरा,पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंट पेन, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, कोई भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या उपकरण

 पुरुष कैडिडेट्स के लिए ड्रेस कोड 

  • पुरुष कैडिडेट्स को आधी बाजू की शर्ट और टी-शर्ट ही एकमात्र स्वीकार्य ड्रेस है.
  • पुरुष उम्मीदवार सादे पैंट या जेब से सुसज्जित पतलून पहन कर जा सकते हैं.
  • पुरुष उम्मीदवार की पोशाक में ज़िप जेब, सेक्विन या कढ़ाई वाले भारी परिधान, बड़े बटन, शामिल नहीं होने चाहिए.
  • पुरुष उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हल्के और सादे कपड़े ही पहनें.

महिला कैंडिडेट्स के लिए ड्रेसकोड

  • फीमेल कैडिडेट्स को ब्रोच, फूल, बैज या जींस पहन कर जाने की अनुमति नहीं है.
  • परीक्षा हॉल में फीमेल कैंडिडेट्स के लिए सजावटी सामान जैसे नाक की नथूनी, झुमके, अंगूठी, पेंडेंट, हार इत्यादि को दृढ़ता से हतोत्साहित किया जाता है.
  • फीमेल कैडिडेट्स हल्के रंग की डेनिम पैंट और आधी आस्तीन वाली टी-शर्ट पहनकर एग्‍जाम हॉल में जा सकती हैं. हालांकि, शर्ट के बटन मध्यम आकार के होने चाहिए.
  • एग्‍जाम के दौरान महिला उम्मीदवारों को कुर्ती, लेगिंग और प्‍लाजों पहनने की परमिशन नहीं है.

संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- गाजा में हुए विध्वंस पर यूएन ने जताई चिंता, कहा- अगर आज युद्ध हुआ खत्म तो….!

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version