NTA PhD Answer Key 2023: डीयू, जेएनयू, बीएचयू, बीबीएयू प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NTA PhD Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आयोजित PhD प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की को जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस एग्‍जाम में शामिल हुए थे, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in विजिट कर आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि 24 नवंबर को इस परीक्षा का परीणाम जारी किया गया था. इस परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 के बीच 86 शहरों के 114 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. एनटीए की ओर से 8 नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 10 नवंबर तक आंसर की को चुनौती देने की अनुमति दी गई थी.

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट करें. इसके बाद नवीनतम अनुभाग के तहत, ‘डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की- 2023’ पर टैप करें. अब आपके सामने आंसर की पीडीएफ फाइनल स्क्रीन पर दिखाई देगी. विषयवार आंसर की को चेक करें और डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़े: Income Tax Department में टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर निकली भर्ती, ये है योग्यता

More Articles Like This

Exit mobile version