NTPC में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट माइन सर्वेयर के पदों पर तुरंत करें आवेदन

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी लिमिटेड में असिस्टेंट माइन सर्वेयर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और योग्‍य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in  के माध्‍यम से आवेदन कर सकते है. फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर 2023 तय की गई है.

आवश्‍यक योग्‍यता

एनटीपीसी लिमिटेड के इस भर्ती अभियान का लक्ष्‍य असिस्टेंट माइन सर्वेयर के कुल 11 खाली पदों को भरना है. इसके लिए आवेदक के पास पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल / माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ ओपन कास्ट कोल माइंस के लिए डीजीएमएस द्वारा जारी सर्वेक्षक योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए.

NTPC के पदों के लिए आवेदन शुल्‍क

असिस्टेंट माइन सर्वेयर के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी / एसटी / एक्सएसएम वर्ग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

मिलने वाली सैलरी

NTPC लिमिटेड में असिस्टेंट माइन सर्वेयर पद पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक सैलरी के तौर पर 30,000 रुपये से 1,20,000 रुपये तक मिलेगा. इसके अतिरिक्त, समय-समय पर लागू कंपनी के नियमों के मुताबिक डीए, अन्य सुविधाएं और भत्ते, एचआरए/कंपनी आवास, चिकित्सा सुविधाएं, पीआरपी, समूह बीमा, टर्मिनल लाभ आदि मिलेगा.

NTPC Recruitment 2023: फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर विजिट करें.
  • होमपेज पर “कोयला खनन क्षेत्र के लिए सहायक खान सर्वेक्षक की भर्ती” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके स्क्रिन पर आवेदन पत्र ओपेन हो जाएगा.
  • मांगे गए वि‍वरण को भरें और आवश्‍यक दस्‍तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इतना करने के बाद भविष्य के इस्‍तेमाल के लिए इसका एक प्रति सेव कर लें.

ये भी पढ़े:-Rashifal: आज किसे मिलेगी गुड न्यूज और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए राशिफल

More Articles Like This

Exit mobile version