Nursing Officer Recruitment 2024: यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक भर सकेंगे फॉर्म

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024: मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है. नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्‍यर्थी 14 मार्च, 2024 (रात 11.55 बजे तक) आवेदन कर सकते हैं.

500 से अधिक पदों पर भर्ती

इस भर्ती अभियान का उद्देश्‍य कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के जरिए संस्थान में कुल 535 नर्सिंग अधिकारी के रिक्‍त पदों को भरना है. पंजीकरण प्रक्रिया के समापन के बाद परीक्षा की तारीख संस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी.

योग्‍यता और मापदंड

नर्सिंग अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्‍यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्‍यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. फार्म अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थियों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा इन नर्सिंग (GNM) के साथ दो वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. इन पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए सभी आवेदकों को राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है.

इस तरह करें आवेदन

  • आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर विजिट करें.
  • होमपेज पर दिख रहे नर्सिंग ऑफिसर भर्ती – सीबीटी- 2024′ को ऑन करें.
  • ‘नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें’ दिया रहेगा, उस लिंक पर जाएं.
  • पंजीकरण फॉर्म पूरा भरकर आगे बढ़ें.
  • फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड करें,
  • शुल्क का भुगतान करें और सबमिट ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • भविष्‍य के संदर्भ में एक प्रति डाउनलोड कर प्रिंटआउट लें.

ये भी पढ़ें :- गुस्से से आग-बबूला हुई भैंस, सड़क पर मचाया तांडव; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

More Articles Like This

Exit mobile version