Ph.D Entrance Test Result 2023: पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, यहां से करें डाउनलोड

Must Read

NTA Ph.D Entrance Test Result : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा (Ph.D Entrance Test Result 2023) के नतीजे जारी कर दिए है. जो अभ्‍यर्थी डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू में पीएचडी दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वो अपना रिजल्ट NTA Ph.D की आधिकारिक भर्ती पोर्टल phd-entrance.samarth.ac.in के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

Ph.D Entrance Test परीक्षा विवरण

आपको बता दें कि पीचएडी प्रवेश परीक्षा 26, 27, 30 और 31 अक्तूबर 2023 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 50971 उम्मीदवारों ने राजिस्‍ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा में केवल 35896 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे.

एनटीए को 320 आपत्तियां हुई प्राप्त

वहीं, पीएचडी डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा 86 शहरों के 114 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एनटीए की तरफ से प्रोविजनल उत्‍तर कुंजी 8 नवंबर को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 10 नवंबर 2023 तक का मौका दिया गया था. जिसके बाद कुल 320 आपत्तियां एनटीए को प्राप्त हुई थी.

NTA Ph.D Entrance Test Result ऐसे करें डाउनलोड

  • उम्‍मीद्वार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- phd-entrance.samarth.ac.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर दिए गए साइन इन के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • इतना करने के बाद एनटीए पीएचडी प्रवेश परीक्षा रिजल्‍ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब परिणाम को जांचें और इसे डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद भविष्य में इस्‍तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This