PNB SO Recruitment 2024: पीएनबी में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PNB Specialist Officer Recruitment 2024: बैंकिंग सेक्‍टर में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1,000 से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर विजित कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जानिए इस भर्ती से जुड़े अहम डिटेल.

समयसीमा

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा यह भर्ती अभियान कुल 1025 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. 7 फरवरी से रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. इसके साथ ही उम्मीदवार 25 फरवरी, 2024 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

रिक्ति विवरण

  • ऑफिसर-क्रेडिट: 1000 पद
  • प्रबंधक-विदेशी मुद्रा: 15 पद
  • प्रबंधक-साइबर सुरक्षा: 5 पद
  • वरिष्ठ प्रबंधक-साइबर सुरक्षा: 5 पद

पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. इसलिए बेहतर होगा कि इसका डिटेल आप वेबसाइट पर दिए नोटिस पर देख लें. जैसे किसी पद के लिए सीए तो किसी के लिए MBM तो किसी के लिए बीई किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा पद के हिसाब से 21 से 38 साल है.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती (SO Recruitment 2024) के लिए सेलेक्‍शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू या व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगा, जो प्रत्येक पद के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और अवधि 2 घंटे की होगी. व्यक्तिगत साक्षात्कार 50 अंकों का होगा.

आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्‍क 50 रुपये + 18 प्रतिशत जीएसटी, यानी कुल 59 रुपये देना होगा. वहीं, अन्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये + 18% जीएसटी, यानी कुल 1180 रुपये देना होगा. पेमेंट डेबिट कार्ड (रुपे/वीजा/मास्टर कार्ड), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट या यूपीआई द्वारा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :- NEET SS Counselling 2023: स्पेशल राउंड काउंसलिंग आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version