Post Office GDS Recruitment 2024: पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Post Office GDS Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग में नौकरी के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए खुसखबरी है. बता दें कि भारतीय डाक विभाग ने 44 हजार से ज्‍यादा ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि डाक विभाग की ओर से आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 15 जुलाई से शुरू की गई है. इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, indiapostgdsonline.cept.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई हैं.

India Post Office GDS Recruitment 2024: तीन चरणों में करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण बनाए हैं- पंजीकरण, आवेदन और भर्ती शुल्क का भुगतान. इन तीनों ही चरणों के लिए पोर्टल पर लिंक को एक्टिव कर दिया गया है. आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. हालांकि, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ SC/ST, दिव्यांगों और ट्रांसवूमेन कटेगरी के आवेदकों को शुल्क नहीं भरना है.

India Post Office GDS Recruitment 2024: जानें योग्यता

डाक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि को उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों (SC/ST, OBC, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

यह भी पढ़े: America: जेडी वेंस बनाए गए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ट्रंप को लेकर कही बड़ी बात

More Articles Like This

Exit mobile version