RRB Technician Grade 3 Answer Key OUT: आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर rrbcdg.gov.in पर विजिट कर उत्तर कुंजी (RRB Technician Answer Key) डाउनलोड कर सकते है. बता दें कि आरआरबी की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड 3 परीक्षा का आयोजन 20 से 30 दिसंबर के बीच करवाया गया था.
RRB Technician Grade 3 Answer Key OUT: प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स
- आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारीक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें.
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर CEN 02/2024 Technician बॉक्स में क्लिक करना होगा.
- अब अगले पेज पर आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकरण संख्या/ Registration Number, उपयोगकर्ता पासवर्ड/ User Password (Date of Birth) दर्ज करें और दिया गया कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
RRB Technician Grade 3 Answer Key OUT: 11 जनवरी तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
अभ्यर्थी प्रोविजनल उत्तर कुंजी के माध्यम से अच्छे से प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें और इस दौरान वे इसमें दिए किसी भी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो 11 जनवरी 2025 सुबह 9 बजे तक उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर आपत्ति सही पाई जाती है, तो बैंक शुल्क को छोड़कर बाकी राशि वापस कर दी जाएगी.