Railway Recruitment 2025: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के 835 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए जो भी अभ्यर्थी पात्रता पूरी करते हैं, वे तुरंत ही अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.
Railway Recruitment 2025: 10th- आईटीआई पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10th/ मैट्रिक पास किया हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI किया हो.
Railway Recruitment 2025: आयु सीमा
अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी. अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 25 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
Railway Recruitment 2025: लिखित परीक्षा के बिना होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. जिन उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही मेडिकल रूप से फिट होना आवश्यक होगा तभी उन्हें रिक्त पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.