Ram Mandir: राम मंदिर में पुजारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir Pujari Bharti: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. वहीं अब मंदिर की देखभाल के लिए पुजारियों की नियुक्ति होनी है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुजारी के पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आइए जानते हैं राम मंदिर में पुजारी बनने के लिए क्या है योग्यता, कौन कर सकता है आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी..

जानिए पूरी प्रकिया
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में पुजारियों की भर्ती निकाली है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 है. ऑनलाइन आवेदन के बाद जिन लोगों का चयन होगा उनको एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी. इसके बाद प्रवेश परीक्षा पास करने वालों को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद प्रशिक्षित किए गए अर्चकों में से मंदिर के मुख्य पुजारी की नियुक्ति की जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान अर्चकों को 2000 रुपये मानदेय दिए जाएंगे.

जानिए क्या है योग्यता

  • उम्र सीमा 20 से 30 साल होनी चाहिए.
  • अयोध्या के रहने वाले युवाओं को वरीयता दी जाएगी.
  • आवेदक ने 6 माह की श्री रामनन्दनीय दीक्षा ली हो और गुरुकुल शिक्षा पद्धति से पढ़ाई की हो.
  • प्रशिक्षण के दौरान 2000 रुपये की मासिक मानदेय दी जाएगी.
  • प्रशिक्षण के दौरान आवास और भोजन की व्यवस्था मिलेगी.
  • पारंपरिक गुरुकुल शिक्षा दी जाएगी.
  • प्रशिक्षित अर्चक प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
  • श्रीरामानंदीय दीक्षा से युक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • प्रशिक्षण के बाद तय प्रक्रिया के तहत चयन होगा.
  • यह प्रशिक्षण कुल 6 महीनों का होगा.

ज्ञात हो कि राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी महीने की 22 तारीख को होना है. मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. फिलहाल मंदिर के प्रथम तल का उद्घाटन होना है. इसके कुछ दिन बाद प्रथम तल को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि इसके बाद भी राम मंदिर निर्माण का कार्य चलता रहेगा. बता दें कि राम मंदिर के सभी तलों का निर्माण पूरा होने में 2025 तक का समय लग जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा पर इन राशि वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा; मिलेगा कुबेर का खजाना

More Articles Like This

Exit mobile version