NEET UG 2024: इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स जो नीट यूजी के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए एक अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 9 अप्रैल से एक बार फिर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. जो उम्मीदवार किसी कारणवश एप्लीकेशन अप्लाई नहीं कर पाए थें, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस दिन तक कर सकेंगे आवदेन
बता दें कि एनटीए ने केवल दो दिन के लिए NEET UG आवेदन विंडो 2024 को फिर से खोलने का ऐलान किया है. जारी नोटिस के अनुसार, नीट यूजी 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 अप्रैल यानी आज से लेकर 10 अप्रैल को रात 10:50 बजे तक है. इच्छुक उम्मीदवार इतने समय तक आवेदन कर दें.
डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन- neet.ntaonline.in/frontend/web/registration/index
जारी नोटिस के मुताबिक, ‘उम्मीदवार निम्नलिखित विकल्पों के साथ पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन सबमिशन फॉर्म के लिए लॉगिन और पहचान का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं-
- आधार कार्ड
- डिजी लॉकर
- एबीसी आईडी
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- फोटोयुक्त स्कूल या कोई अन्य वैध सरकारी पहचान पत्र।
NEET UG 2024: कितनी है निगेटिव मार्किंग
जानकारी दें कि इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी है. कैंडिडेट्स को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा. जबकि अनअटेंडेड या अतिरिक्त प्रयास वाले प्रश्न के लिए कोई मार्क नहीं कटेगा.
NEET UG 2024: कब होगी परीक्षा
एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगा. यह परीक्षा 14 शहरों में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए 3 घंटे 20 मिनट का समय मिलेगा. यह एग्जाम कुल 720 अंकों की होगी. परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, बंगाली, असमिया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, तमिल, उड़िया, मलयालम, कन्नड़ और उर्दू सहित 13 भाषाओं में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- NVS Non Teaching Vacancy 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने नॉन टीचिंग के 1377 पदों पर निकाली भर्ती, फटाफट करें आवेदन