RPSC RAS 2021: आरपीएससी आरएएस साक्षात्कार दौर के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानिए इंटरव्यू डेट

Must Read

RPSC RAS 2021 Interview Admit Card: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2021 के साक्षात्कार दौर के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में आयोग द्वारा साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्‍ट किए गए कैंडिडेट्स RPSC के  ऑफिशियल वेबसाइट – rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

RPSC RAS 2021: 6 नवंबर से शुरू होगा इंटरव्यू दौर

भर्ती पोर्टल पर जारी शेड्यूल के मुताबिक, आयोग द्वारा अंतिम चरण का साक्षात्कार 6 नवंबर से राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. जो 17 नवंबर, 2023 तक चलेगा. अभ्‍यर्थी आरपीएससी आरएएस साक्षात्कार प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का  इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़े:-Indian Air Force: भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का है सपना! जानिए किन परीक्षाओं से बन सकते हैं पायलट

RPSC RAS 2021: इतने उम्‍मीद्वारों का हुआ था चयन

इस राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस भर्ती अभियान का लक्ष्य राजस्थान राज्य सेवा और राजस्थान अधीनस्थ सेवा में कुल 988 खाली पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों का चयन करना है. आरपीएससी आरएएस मुख्य परिणाम 30 अगस्त, 2022 को घोषित किया गया था. जबकि स्कोरकार्ड 1 दिसंबर, 2022 को जारी किए गए थे. वहीं साक्षात्कार दौर के लिए कुल 2174 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था.

RPSC RAS 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवार आरपीएससी आरएएस 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स इसके आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध RPSC RAS 2021 interview admit card  के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका आरपीएससी आरएएस साक्षात्कार कॉल लेटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • एडमिट कार्ड को अच्‍छे से चेक करने के बाद उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट भी लें.
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This