RPSC Senior Teacher Recruitment: सीनियर टीचर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: टींचिंग लाइन में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. दरअसल राजस्‍थान से शिक्षक की नौकरी को लेकर बड़ा अपडेट है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 6 फरवरी से शुरू कर दी है. जो उम्‍मीदवार इस पद पर भर्ती होने की योग्यता रखते हैं इसके लिए आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 6 मार्च 2024 तक किया जा जा सकता है. आरपीएससी ने सीनियर टीचर 374 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

RPSC Recruitment रिक्तियों का विवरण

जारी नो‍टिफिकेशन के मुताबिक, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए 374 रिक्तियां जारी की हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. जो लोग फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी का विवरण विषयवार नीचे दिया है…

  • संस्कृत : 79 पद
  • हिंदी : 39 पद
  • अंग्रेजी : 49 पद
  • सामान्य विज्ञान: 65 पद
  • गणित : 68 पद
  • विज्ञान : 47 पद

आयु सीमा

आयोग की ओर से जारी की गई वरिष्ठ शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैडिडेट्स की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन के समय सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये शुल्‍क नियत किया गया है.

आवेदन करने के लिए फॉलों करें ये स्‍टेप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in का रूख करें.
  • होमपेज पर अप्‍लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर कर आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
  • फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • डाउनलोड कर भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

ये भी पढ़ें :- CBSE Admit Card 2024: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें प्राप्त

 

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This