SSC JHT Answer Key 2023: जूनियर हिंदी अनुवादक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी

SSC JHT Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने जनियर हिंदी अनुवादक पेपर I भर्ती परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक भर्ती परीक्षा, 2023 में शामिल अभ्‍यर्थी पेपर- I का आंसर की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना डाउनलोड कर सकते है.

कर्मचारी चयन आयोग के ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर- I 16 अक्टूबर, 2023 को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया गया था.

20 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते है आपत्ति

बता दें कि एसएससी की तरफ से आंसर की जारी होने के साथ ही आपत्ति विंडो को भी एक्टिव कर दिया गया है. ऐसे में जारी की गई आंसर की में किसी को भी किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज करानी हो तो वे 20 अक्टूबर 2023 शाम 6:00 बजे तक करा सकते है. अभ्‍यर्थी द्वारा चुनौती दिए गए प्रश्न/उत्तर के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अभ्‍यर्थी इस बात का खास ध्यान रखें कि 20 अक्टूबर 2023 शाम 6:00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदन पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा.

ऐसे करें आंसर की डाउनलोड

  • उम्मीद्वार आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध पेपर I के लिए SSC JHT उत्तर कुंजी 2023 पर टैप करें.
  • इसके बाद स्‍क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल ओपेन होगी.
  • फिर उम्मीदवार अंदर दिए गए लिंक की जांच कर सकते हैं.
  • अब अभ्यर्थी लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • फिर उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
  • अब अभ्‍यर्थी आंसर की को चेक करें और इस पेज को डाउनलोड कर लें.
  • अंत में उम्मीदवार भविष्‍य की जरूरतो को ध्‍यान में रखकर इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

More Articles Like This

Exit mobile version