UKPSC JE Recruitment 2023: जूनियर इंजीनियर बनने का बेहतरीन मौका, करीब डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी  

Must Read

UKPSC JE Recruitment 2023: जूनियर इंजीनियर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने बड़ी सौगात दी गई है. संयुक्त राज्य जूनियर इंजीनियर सेवा परीक्षा 2023 के जरिए राज्य में जूनियर इंजीनियरों (JE) की भर्ती होने जा रही है. ऐसे में जिनका भी सपना है जेई बनने का और इन पदों के लिए वो योग्‍यता रखते हैं तो UKPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है.

पदों की संख्‍या व आयु-सीमा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य में कुल 1097 पदों पर जूनियर इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी. यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 42 वर्ष  होनी चाहिए. हालांकि, उत्तराखंड संयुक्त राज्य जूनियर इंजीनियर सेवा परीक्षा-2023 के लिए भर्ती नियमों के अनुसार आयु में विशेष छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्‍क

उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदको को आवेदन के करते समय आवेदन शुल्‍क के रूप में 222.30 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 102.30 रुपये आवेदन शुल्‍क और पीएच (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 22.30 रुपये के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. फॉर्म भरते समय अभ्‍यर्थी ध्‍यान दें कि आवेदन शुल्‍क का भुगतान सिर्फ डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जा सकेगा.

आवश्‍यक पात्रता

जो भी उम्मीद्वार यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है उनके पास संबंधित ट्रेड/शाखा में इंजीनियरिंग डिप्लोमा अवश्‍य होना चाहिए. वहीं इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीद्वार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना ध्‍यान जरूर पढ़े लें.

चयन की प्रक्रिया व मिलने वाली वेतन

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

बता दें कि यूकेपीएससी में जेई के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 7 के अनुसार प्रति माह 44900 से 142400 रुपये तक वेतन मिलता है.

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This