AIATSL Recruitment 2023: एयर इंडिया में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. बता दें कि एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीद्वार इन पदों परआवेदन करना चाहते है वो इसके ऑफिशियल बेवसाइट के माध्यम से अपना आवदेन कर सकते है.
बता दें कि AIATSL के इस भर्ती के माध्यम से जूनियर ऑफिसर, रैंप सर्विस एक्जीक्यूटिव, यूटिलिटी एजेंट-रैंप ड्राइवर,अपरेंटिस और हैंडीमैन/हैंडीवुमन जैसी विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं, भर्ती प्रक्रिया वॉक इन इंटरव्यू के द्वारा 17 से 19 अक्टूबर तक चलेगी. उम्मीद्वार अधिक जानकारी के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के बारे में ध्यान से जरूर पढ़ लें.
पदों की संख्या
- कुल पदों की संख्या – 323
- जूनियर ऑफिसर-तकनीकी – 05 पद
- रैंप सर्विस एक्जीक्यूटिव, यूटिलिटी एजेंट तथा रैंप ड्राइवर – 39 पद
- अप्रेंटिस/हैंडीवुमेन – 279 पद
AIATSL भर्ती के लिए आयुसीमा
एआईएटीएसएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु अधिक से अधिक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, ओबीसी वर्ग उम्मीद्वारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी. जबकि एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिल सकती है. बता दें कि ये भर्तियां कोचीन में कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, केरल के लिए अनुबंघ के आधार पर की जाएगी.
AIATSL Recruitment आवेदन शुल्क
एआईएटीएसएल भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये देना होगा, जबकि SC / ST / Ex-Servicemen के उम्मीद्वारों को किसी प्रकार का कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.
मिलने वाली सैलरी
- जूनियर ऑफिसर-तकनीकी के पद पर चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमहीने 28,200 रुपये सैलरी मिलेगी.
- रैंप सर्विस एक्जीक्यूटिव के पद पर चयनित उम्मीद्वारों को प्रति महीने 23,640 रुपये सैलरी मिलेगी.
- यूटिलिटी एजेंट और रैंप ड्राइवर के पद पर चयनित उम्मीद्वारों को हर महीने 20,130 रुपये सैलरी मिलेगी.
- अप्रेंटिस/हैंडीवुमन के पद पर चयनित उम्मीद्वारों को हर महीने 17,850 रुपये सैलरी मिलेगी.