OSEPA Odisha Junior Teacher Recruitment 2023: टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अपने सपने को पूरा करने का आज आखिरी मौका है. दअसल, ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को आज बंद कर देगा. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करने से चूक गए है वो अपना बिना किसी देर के जल्द से जल्द अपना आवेदन कर दें.
उम्मीदवारों अपना फॉर्म इसके आधिकारिक वेबसाइट- osepa.odisha.gov.in पर जाकर सबमिट कर सकते हैं. इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों की सूची, जिलेवार रिक्तियां, परीक्षा पाठ्यक्रम जैसी जानकारियां भी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
ये भी पढ़े:–SSC JHT Admit Card 2023: एसएससी अनुवादक टियर-1 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, जानिए कब होगी परीक्षा
शून्य आवेदन शुल्क
उम्मीद्वारों के लिए खुशी की बात तो ये है कि ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उन्हें काई भी आवेदन शुल्क देने की अवश्यकता नही है. अर्थात आवेदन के लिए कोई शुल्क तय नहीं है. इसके अलावा अभ्यर्थी ध्यान दें कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड़ में सबमिट किया जा सकता है.
जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – osepa.odisha.gov.in पर जाएं.
- जूनियर शिक्षक भर्ती के लिंक पा क्लिक करें.
- वेबसाइट पर “Engagement of Junior Teacher (Schematic) 2023” टैब पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- ध्यान रखें कि आपके पास एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन करें और फॉर्म भरें.
- इसके बाद सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट ले लें.
- वहीं, उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन संख्या, उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड को सावधानीपूर्वक सेव कर लें.
ये भी पढ़े:- Electricity blackout: क्या होता है ब्लैकआउट? जानें भारत में पहली बार कब आई थी ऐसी स्थिति