OSSC CGL Recruitment 2023: ग्रुप बी और सी के पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू होगी रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया

OSSC CGL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission) बड़ी सौगात लेकर आई है. बता दें कि ओडि़शा स्‍टाफ सलेक्‍शन कमीशन आज, यानी 14 अक्टूबर, 2023 को ओएसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रहा है.

जो उम्मीद्वार ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्ती की इस संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की सोच रहे है, वे ossc की ऑफिशियल वेबसाइट – ossc.gov.in पर जाकर फॉर्म सबटि कर सकते है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग के इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 495 पदों को भरा जाएगा.

जरूरी तिथियां

ओएसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर, 2023 से लेकर 11 नवंबर, 2023 तक जारी रहेगी. हालांकि, ऑनलाइन आवेदन पत्र 14 नवंबर, 2023 तक जमा किया जा सकेगा. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में संसोधन करने की आखिरी तारिख 17 नवंबर, 2023 निर्धारित की गई है.

आवशक योग्‍यता

ओएसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदको के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए. वहीं बात करें आयुसीमा की तो उम्‍मीद्वारों की उम्र 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • उम्‍मीद्वार सबसे पहले ossc की आधिकारिक वेबसाइट – ossc.gov.in पर जाएं.
  • apply के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज ओपेन होगा.
  • पेज पर उपलब्ध ossc cgl recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्‍ट्रेशन करें.
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फार्म को सबमिट करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें.
  • भविष्‍य के आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें.

More Articles Like This

Exit mobile version