BPSC Teacher: बिहार शिक्षक परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानिए कितने उम्‍मीद्वारों को मिली सफलता

BPSC teacher exam result: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का परि‍णाम जारी कर दिया है. बता दें कि उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं कक्षा) के लिए हिंदी विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. परीक्षा में शामिल सभी उम्मीद्वार इसके आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि बिहार लोग सेवा आयोग ने फिलहाल हिन्दी विषय से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के रिजल्ट को जारी किया है. जल्द ही अन्य विषय से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे. 

मई माह में निकली थी 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने 30 मई को शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. इस विज्ञापन के मुताबिक कुल 1,70, 461 शिक्षको के पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इसमें टीचर पद के लिए योग्य अभ्यथियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था. इसके बाद 24 से 26 अगस्त तक परीक्षा का आयोजन किया गया था. बता दें कि उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच-पड़ताल पहले ही हो चुकी है. 

ये भी पढ़े:-Career Advice Tips: बेहतर करियर के लिए अपनाएं ये टिप्‍स, कम समय में मिलेगे करियर…

वर्गवार शिक्षक के लिए पदों की संख्‍या  

क्लास 1 से 5

  • सामान्य – 13345 पद
  • उर्दू – 2528 पद
  • बांग्ला- 22 पद

क्लास 9 से 10 तक

  • 8486 पद

क्लास 11 से 12

  • 14679 पद

किस वर्ग के शिक्षक के लिए कितनी बनेगी ग्रॉस सैलरी…

प्राइमरी स्कूल (क्लास 1 से 5)

  • नियोजित शिक्षक – ₹37832
  • वेतनमान वाले शिक्षक- ₹44130

मिडिल स्कूल (क्लास 6 से 8)

  • नियोजित शिक्षक – ₹39771
  • वेतनमान वाले शिक्षक- ₹49050 

हाई स्कूल (क्लास 9 से 10)

  • नियोजित शिक्षक – ₹39771     
  • वेतनमान वाले शिक्षक- ₹53970 

हायर सेकेंडरी स्कूल (क्लास 11 से 12)

  • नियोजित शिक्षक – ₹41679
  • वेतनमान वाले शिक्षक- ₹55610

ये भी पढ़े:-Career Tips : जॉब में पाना चाहते हैं प्रमोशन, फॉलो करें ये टिप्स

More Articles Like This

Exit mobile version