Bank Jobs 2024: इन सरकारी बैंकों में निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें अपलाई; जानिए डिटेल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bank Jobs 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आप बैंक में नौकरी करना चाह रहे हैं तो यह आपके अच्छी खबर है. बता दें कि इस समय कई सरकारी बैंकों में खाली पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है. आइए जानते है किस-किस बैंक में कौन-कौन से पद के लिए वैकेंसी आई है.

दरअसल इस समय देश के कई सरकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रकिया शुरू है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इन समय बैंक की नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है. बता दें कि इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा तक में नौकरी पाने का शानदार नौका है. जानिए पूरी डिटेल

बैंक ऑफ बड़ौदा में बंपर भर्तियां

बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. यहां 627 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2024 है. 24 से 45 साल तक के ग्रेजुएट लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पोर्सोनेल सेलेक्शन ने रूरल बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. इस भर्ती के लिए आप 27 जून 2024 कर आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि देश भर की 43 बैंकों में कुल 9,995 पदों पर भर्तियां होनी है. इसमें बैंकिंग ऑफिसर, सीए, पीओ, लॉ ऑफिसर आदि पद शामिल हैं. भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल जानने और आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें. इन वैकेंसियो के आवेदन के लिए 850 रुपये का शुल्क देना होगा.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी

वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी निकली है. यहां अप्रेंटिस के 3 हजार पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडे्टस 17 जून 2024 तक आवेदन सकते हैं. कैंडिडेट्स अन्य डिटेल्स चेक और आवेदन वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. इन पदों के लिए चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पदों के लिए वैकेंसी निकली है. एसबीआई बैंक ने कुल 150 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 जून 2024 है. इन भर्तियों के लिए 23 से 32 साल तक के ग्रेजुएट्स उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल देखने और आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version