SBI Clerk Mains Admit Card: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, इन स्टेप्स को फॉलो कर करें डाउनलोड

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SBI Clerk Mains Admit Card: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परीणाम जारी कर दिया है. उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैंठने के पात्र हैं. प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद ही बैंक ने मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. ऐसे में जो उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम देखने और सफल घोषित होने पर मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर विजिट करें.

SBI Clerk Mains Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर उस ऑप्शन पर जाएं, जिस पर लिखा हो– Careers. इस पर क्लिक करने पर जो पेज खुले उस पर Recruitment of Junior Associates नाम का लिंक तलाशें.
  • मिलने पर इस पर क्लिक करें. फिर एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर अपने डिटेल डालें जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड और सबमिट कर दें.
  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

बता दें, SBI ने जूनियर एसोशिएट्स के 8283 पदों पर भर्ती के लिए 17 नवंबर 2023 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और आखिरी तारीख 7 दिसंबर थी. इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 से 12 जनवरी 2024 तक किया गया था, जिसके नतीजे आज, 16 फरवरी को घोषित किए गए. इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से 4 मार्च 2024 तक आयोजित की जानी है.

ये भी पढ़े: ISRO URSC Recruitment 2024: इसरो में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियाँ, ऐसे करें अप्लाई

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This

Exit mobile version