SBI PO Admit Card 2023: प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 1 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा

SBI PO Admit Card 2023 out: भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर  के पदों पर जिन लोगों ने आवेदन किया था उनके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. ऐसे में उम्मीद्वार इसके आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है.

बता दें कि SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2023 1 नवंबर, 2023 से लेकर 6 नवंबर, 2023 तक आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा का माध्‍यम ऑनलाइन होगा. इस परीक्षा की अवधी कुल 60 मिनट की होगी, जिसमें उम्‍मीद्वारों को 100 बहुविकल्पिय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.

उम्‍मीद्वारों के लिए सलाह

आवेदक SBI की वेबसाइट से अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उनको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और स्थान जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होती हैं ऐसे में उम्‍मीद्वारों को सलाह दी जाती है कि वो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार एसे अच्‍छे से अवश्‍य पढ़ लें.

SBI PO Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड

  • एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीद्वार सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर “करियर” टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद “वर्तमान रिक्तियां” अनुभाग के अंतर्गत, ” Probationary Officer Recruitment 2023″ के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर ” download admit card ” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और ” login” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपेन हो जाएगा.
  • अब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें.

परीक्षा सेंटर पर जाते समय उम्मीद्वार अपने प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो, आईडी प्रमाण साथ अवश्‍य ले जाएं क्‍योंकि, इसके बिना अभ्‍यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

More Articles Like This

Exit mobile version