AP Police SI Result: एसआई भर्ती परीक्षा का अंतिम लिखित परिणाम जारी, जानिए कितने उम्‍मीद्वार हुए सफल

Must Read

SLPRB AP Police SI Result: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, आंध्र प्रदेश की ओर से एससीटी एसआई (सिविल), (पुरुष और महिला) और आरएसआई (एपीएसपी) (पुरुष) परीक्षा का अंतिम लिखित परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसके आधिकारिक भर्ती पोर्टल – slprb.ap.gov.in  पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं.

इतने उम्‍मीद्वार हुए सफल

आपको बता दें कि इस बार, भर्ती अभियान के लिए कुल 1,73,047 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. हालांकि उनमें से केवल 1,51,288 उम्मीदवारों ने ही प्रारंभिक लिखित परीक्षा में भाग लिया था. वहीं, एसएलपीआरबी ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा में 57,923 उम्मीदवार सफल हुए है और पीएमटी / पीईटी दौर के लिए पात्र हो गए है. वहीं, कुल 31,193 उम्मीदवार पीएमटी / पीईटी राउंड में उत्तीर्ण हुए.

रिजल्‍ट डाउनलोड करने की प्रकिया

जो भी अभ्‍यर्थी एस आई भर्ती के परीक्षा में शामिल हुए थे, वो इन स्‍टेप्‍स को फॉलों करके अपना रिजल्‍ट देख सकते है.

  • परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://slprb.ap.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब अपने पर्सनल विवरण की मदद से लॉगि‍न करें.
  • इसके बाद होम पेज के एपी पुलिस परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  • परिणाम आपके स्क्रीन पर ओपेन हो जाएगा.
  • इसके बाद अब अपना नाम चेक करें.
  • और इसे भविष्‍य के इस्‍तेमाल के लिए डाउनलोड कर लें.

बता दें कि जिन उम्मीदवारों के नाम सूची में हैं वे पीएमटी / पीईटी दौर के लिए पात्र हैं. वहीं, जिनका नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है वो, पीएमटी / पीईटी दौर में शामिल नहीं हो सकेंगे.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This