SMVDSB Recruitment 2023: माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने सेवादारों के पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SMVDSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी के साथ-साथ सेवा का भाव रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने SMVD गुरुकुल चरण पादुका, कटरा में सेवादारों के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे अभ्यर्थी जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं, वे तुरंत ही ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित पते भेज सकते हैं. आवेदन पत्र निर्धारित पते पर पहुंचने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2024 है. इस तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ ही अभ्यर्थियों को पूर्ण बायो डाटा के साथ भरा गया ओरिजिनल आवेदन पत्र, शैक्षिक सर्टिफिकेट/ डिग्री, एक्सपीरियंस सर्टिफकेट, आयु से संबंधित प्रूफ (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी), 2 सेल्फ अटेस्टेड पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अटैच करना होगा. इसके साथ ही अभ्यर्थी को 200 रुपये का ओरिजिनल डिमांड ड्राफ्ट भी आवेदन पत्र के साथ अटैच करके निर्धारित पते पर भेजना होगा.

कितना मिलेगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती में सेवादारों के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे-लेवल 1 के मुताबिक, वेतन प्रदान किया जाएगा. इस पे लेवल के अनुसार उम्मीदवारों को 14700 रुपये से 47100 रुपये तक प्रदान किये जाएंगे.

यहां से प्राप्त करते रहें जानकारी

इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी समय-समय पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर विजिट अवश्य करते रहें, क्योंकि इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.

ये भी पढ़े: कोटक महिंद्रा बैंक धोखाधड़ी मामले में हेमांशु किशोरभाई त्रिवेदी गिरफ्तार

Latest News

चैत्र नवरात्रि का 7वां दिन आज, PM मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, जानिए क्‍या कहा ?

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि का आज 7वां दिन है, जो मां दुर्गा के शक्तिशाली स्वरूप मां कालरात्रि को समर्पित...

More Articles Like This

Exit mobile version