SNAP 2023 Results: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के नतीजे आज, 10 जनवरी, 2024 को घोषित कर दिए गए हैं. एसएनएपी सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से परिणामों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर की गई है. सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा का आयोजन तीन स्लॉट में किया गया था.
पहला टेस्ट (सीबीटी) 10 दिसंबर को और दूसरा 17 दिसंबर को हुआ था. इसके बाद आखिरी और तीसरी परीक्षा 22 दिसंबर को हुई थी. वहीं, अब परिणामों की घोषणा की जा रही है. परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके परीणाम की जांच की जा सकती है.
रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें SNAP 2023 परिणाम लिखा हो. अब एक नई लॉगिन विंडो खुलेगी. वहां अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें. डिटेल्स एंटर करने के बाद एक बार ध्यान से क्रास चेक कर लें कि सब डिटेल्स ठीक से फिल हुई है या नहीं, फिर सबमिट करें. अब अगले पेज पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा. अपना SNAP परीक्षा परिणाम जांचें. इसके बाद भविष्य में उपयोग के लिए, परिणाम पेज की एक प्रति सहेजक रख लें.