SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा यानी CHSL 2024 रजिसट्रेशन विंडो आज बंद करने वाला है. ऐसे में जिन भी उम्मीद्वारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.
बता दें कि आयोग की ओर की जा रही इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीएचएसएल के कुल 3712 पदों पर नियुक्ति की जानी है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट-ssc.gov.in. पर जाकर तुरंत अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें. एसएससी के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई है जबकि अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 10 और 11 मई को किया जा सकेगा.
इन पदों पर होगी भर्तियां
एसएससी की अधिसूचना के अनुसार, SSC CHSL 2024 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों/मंत्रालयों में लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर नियुक्तियां होंगी. वहीं, एसएससी सीएचएसएल यानी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं.
SSC CHSL 2024 परीक्षा का शेड्यूल
ऑनलाइन आवेदन:- 8 अप्रैल से 7 मई 2024 तक
अप्लीकेशन फीस पेमेंट:- 8 मई 2024 तक
अप्लीकेशन में करेक्शन:- 10 और 11 मई 2024
टियर-1 परीक्षा तिथि:- जून-जुलाई 2024
टियर-2 परीक्षा तिथि:- परीक्षा बाद
SSC CHSL सैलरी
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से नियुक्त उम्मीदवारों को पोस्ट के अनुसार सैलरी मिलती है, जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)-पे लेवल-2 (19,900-63,200 रुपये).
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)-पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये)
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)-लेवल-5 (. 29,200 – 92,300/- रुपये)
डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए- पे लेवल-4 4(25,500-81,100 रुपये)
SSC CHSL 2024 : उम्र सीमा
एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए है. हालांकि अधिकतम उम्र सीमा आरक्षित वर्ग के लोगों को छूट भी दी जाएगी. जिसमें SC/ ST को 5 साल, ओबीसी को 3 साल, PwBD (अनारक्षित) को 10 साल, PwBD (ओबीसी) को 13 साल, PwBD (SC/ ST) को 15 साल की छूट मिलेगी. वहीं, इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीद्वार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते है.
अप्लीकेशन फीस
एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए अप्लीकेशन फीस 100 रुपये तय किया गया है. जबकि महिला, SC/ST, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन फ्री है
SSC CHSL 2024 : चयन प्रक्रिया
एसएससी सीएचएसएल में दो फेज की लिखित परीक्षा होगी- टियर-1 और टियर-2. दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी. टियर-1 के पेपर में चार भाग होंगे. प्रत्येक में 25 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिपल चॉइस होंगे. परीक्षा में 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी. जबकि टियर-2 परीक्षा में दो सेशन होंगे. पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट का होगा.
मिनिमम क्वॉलिफाइंग मार्क्स
आरक्षित-30 फीसदी
ओबीसी/EWS- 25 फीसदी
अन्य कैटेगरी- 20 फीसदी
लागू होगा नॉमलाइजेशन
वहीं यदि बात करें नार्मलाइजेशन की तो यदि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कई शिफ्ट में हुई तो इसमें नॉमलाइजेशन लागू होगा और रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड मार्क्स से ही जारी किए जाएंगे.
पुरानी वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन अमान्य
उम्मीद्वार ध्यान दें कि एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदन से पहले आयोग के नई वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. क्योंकि पुरानी वेबसाइट पर किया गया वन टाइम रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:- Interesting Facts: रेलगाड़ी में जनरल डिब्बे आगे और पीछे ही क्यों लगे होते हैं? जानिए वजह